
पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं बुधवार को करवा चौथ का निर्जल व्रत रखेंगी। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से पति के जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आता हैं और उन्हें दीर्घायु प्राप्त होती है।
वाराणसी से प्रकाशित हृषीकेश पंचांग के अनुसार, बुधवार को कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का मान संपूर्ण दिन और रात को 10 बजकर 59 मिनट तक, मृगशिरा नक्षत्र संपूर्ण दिन और रात में है। इस दिन शिव और सिद्ध दोनों उत्तम योग है। इन दोनों शुभ योग से परिवार में शुभता और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। चंद्रोदय रात में आठ बजकर 10 मिनट पर होगा। इसी समय व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही पूजन का समापन करेंगी
ऐसे करें करवा चौथ का पूजन
21,606 total views