
गोरखपुर जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने गीडा थाने में बुधवार को तांत्रिक और उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कराया। छात्रा का आरोप है कि दो साल पहले जुलाई 2021 में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, तब तांत्रिक झांड़-फूंक के बहाने घर आया और फिर वारदात किया था। आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया है, जिसे वायरल करने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा गीडा क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर अकेले रहती है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2021 में झांड़ फूंक करने वाले सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तांत्रिक बाबा मकालू से जान पहचान हो गई।
आरोप है कि आठ जुलाई 2021 की रात में अचानक तबीयत खराब हो गई। इसी दौरान तांत्रिक अपने दो साथियों के साथ कमरे पर आया और गिलास में पानी पिलाए। पानी पीने के बाद बेहोश हो गई तो तांत्रिक और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया।
3,124 total views