गोड़धोइया नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अधिग्रहित क्षेत्र में आ रही जमीनों और मकानों की रजिस्ट्री बृहस्पतिवार से दोबारा शुरू हो गई। तीन लोगों ने जमीनों की रजिस्ट्री प्रशासन के पक्ष में कराई। उन्हें मुआवजा की रकम के रूप में कुल करीब 21,70000 रुपये भुगतान तहसीलदार ने किया।
गोड़धोइया नाले का निर्माण कराने के लिए जमीन का चिह्ननीकरण कराया गया है। इसकी जद में आ रहे मकानों के टूटने से परेशान लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर नाले की चौड़ाई कम करने की मांग उठाई। सीएम के निर्देश पर लखनऊ से आई टीम ने सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की। इस चक्कर में करीब ढाई माह से रजिस्ट्री ठप थी।
पूर्व में 51 लोगों की रजिस्ट्री हो चुकी है। बृहस्पतिवार को शाहपुर के शहजादे, अफसर अली और अनवर अली ने रजिस्ट्री कराई। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।
सीआरओ सुशील कुमार गोंड ने कहा कि गोड़धोइया नाले का निर्माण कार्य कराने के लिए जमीनों की रजिस्ट्री शुरू करा दी गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।
8,819 total views