बहराइच जिले के कैसरगंज थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात नेशनल हाईवे पर कोनारी डाक बंगले के निकट एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार सिंह (50) निवासी सुर कुटी थाना कैसरगंज जो हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में बड़े बाबू हैं। शुक्रवार की रात अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे पर कोनारी डाक बंगले के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एम्बुलेंस से सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया। सीएचसी में देखने वालों की भीड़ लग गयी। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
411 total views