
-
खुलासा करने वाली टीम को 25000/- रुपए का नगद पुरुस्कार दिया गया
इटावा
आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा दिनाकं 30/31.07.2021 की रात्रि को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत पैप्सी एजेन्सी के मालिक के घर हुई चोरी की घटना का मात्र 48 घण्टें में सफल अनावरण करते हुए 12 अभियुक्तों ( 08 पुरुष व 04 महिला ) को चोरी किए सामान ,नगदी व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 31.07.2021 को थाना बकेवर पर वादी इस्लाम खान पुत्र शाहबुद्दीन खान निवासी निवाडी कला थाना बकेवर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 30/31.07.2021 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुस कर नगदी एवं सोने के जेवरात चुरा कर ले गए है वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 347/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण के संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में चोरी की घटना का त्वरित अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बकेवर से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में आज दिनांक 01/02.08.2021 का रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाश निवाडीकला से इन्द्रापुर बंबा पुलिया के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहे एवं उनके पास चोरी किया हुया कुछ सामान व अवैध असलहा भी है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इन्द्रापुर बम्बा पुलिया के पास पहुचे तो पुलिस टीम को कच्चे रास्ते पर कुछ व्यक्ति बैठकर आपस में वार्तालाप करते हुए दिखायी दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से नगदी, चोरी किया हुए आभूषण, चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले औजार, एवं 03 तमंचा 315 बोर ,06 जिंदा कारतूस,04 अवैध चाकू बरामद किये गये ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरांमद नगदी एवं आभूषण के संबंध में कडाई से पूछाताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग द्वारा उक्त आभूषण एवं नगदी दिनांक 30/31.07.2021 की रात्रि को थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम निवाडी कला में पैप्सी एजेन्सी के मालिक घर चोरी की गयी थी एवं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि चोरी किया हुए अन्य जेवरात नीलेश की माता-पिता व बहनों के छुपाने के लिए दिया गया है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा नीलेश की माता-पिता व 03 बहनों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के अन्य आभूषणों को बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में यह भी ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अभ्सत एवं शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा एक सुसंगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम लवाखुरा में दिनांक 21.06.21 को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 281/21 धारा 380 भादवि अभियोंग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त बरामदगी के आधार थाना बकेवर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 347/21 धारा 380 में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. नीलेश कुमार उर्फ सचिन दोहरे पुत्र रामगोपाल दोहरे निवासी टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा 2. मोहित नागर उर्फ राजा पुत्र विष्णु कुमार नागर नि0 बडी निवाडी थाना बकेवर जनपद इटावा 3. अभिषेक कुमार दोहरे उर्फ गुड्डू पुत्र राकेश कुमार दोहरे निवासी निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा 4. अरुण सिहं वाथम उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश वाथम नि0 निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा 5. अरमान खान उर्फ लालू पुत्र शहजाद खां नि0 निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा
6. महेन्द्र सिहं दोहरे पुत्र श्री कृष्ण दोहरे नि0 रूरूगंज थाना बिधूना जनपद औरेया 7. नितिन कुमार दोहरे पुत्र अरविन्द कुमार दोहरे नि0 इन्द्रावखी थाना बकेवर जनपद इटावा 8. रामगोपाल पुत्र रामवक्श नि0 टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा 9. सरोजिनी देवी पत्नी रामगोपाल दोहरे नि0 टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा 10. शान्ति देवी पत्नी अवधेश गौतम पुत्री रामगोपाल दोहरे नि0 नगला चौहान थाना इकदिल जनपद इटावा हाल पता टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा 11. रूबी देवी पत्नी महेन्द्र सिहं दोहरे पुत्री रामगोपाल दोहरे नि0 रूरूगंज थाना बिधूना जनपद औरेया हाल पता टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा 12. पूजा पुत्री रामगोपाल दोहरे नि0 टडवा इस्माइलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा पकड़े गए अभियुक्तों से भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया
1. 10 अदद चूडी पीली धातु
2. 3 अदद हार पीली धातु
3. 01 अदद झूमर पीली धातु
4. 01 अदद नाक की बेसर (नथूनी) पीली धातु 5. 01 जोडी कान की झुमकी पीली धातु 6. 01 अदद मांग टीका पीली धातु 7. 01 अदद तिजोरी लोहा 8. 03 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर 9. 06 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर 10. 04 अदद नाजायज छूरा लोहा 11. 2,96,000/- रु0 नगद
132 total views
1 thought on “पैप्सी एजेन्सी के मालिक के घर हुई चोरी की घटना का मात्र 48 घण्टें में हुआ खुलासा08 पुरुष व 04 महिला गिरफ्तार”