
कानपुर में दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलवाई थीं। इनमें भी सीटें फुल होने पर रेलवे ने अब तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें अनवरगंज, सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से होकर चलेंगीं।
ट्रेन नंबर 02246 नई दिल्ली से 10, 11, 14, 15, 16, 17 नवंबर को रात पौने 12 बजे चलेगी। सुबह 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 3:50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02245 पटना से 11, 12, 15, 16 और 18 नवंबर को शाम सात बजे चलेगी। तड़के 3:35 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह साढ़े 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
सभी 20 कोच एसी थर्ड होंगे। ट्रेन नंबर 04145 प्रयागराज से नौ, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को रात साढ़े 9:25 बजे चलेगी। रात 12:20 बजे गोविंदपुरी स्टेशन और सुबह 8:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04146 आनंद विहार से 10, 15, 18, 22 नवंबर को सुबह सवा 10 बजे चलेगी।
481 total views