
प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में निदेशक एवं मेडिकल कॉलेजों में प्रधानाचार्य के खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। लोहिया संस्थान के निदेशक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बृहस्पितवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक पद के लिए भी आवेदन मांग लिए गए हैं।
संस्थान निदेशक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात दिसंबर है। किसी भी चिकित्सा संस्थान व मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में 10 साल कार्य करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञ आवेदन कर सकते हैं। कैंसर संस्थान करीब दो साल से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चल रहा है। अभी संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में एसजीपीजीआई निदेशक प्रो आरके धीमार जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य के पद भी भरे जाएंगे।
349 total views