
इटावा
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा से गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से मु0अ0स0 60/21 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में ग्वालियर बाईपास पर मानिकपुर मोड पर खडा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर पुलिस टीम को एक युवक खडा दिखाई दिया । पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख कर अभियुक्त द्वारा मानिकपुर जाने वाली सडक पर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पता पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम पंकज यादव पुत्र सत्य सिंह निवासी नगला प्रान थाना इकदिल इटावा बताया । साथ ही उसने बताया कि वह थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से मु0अ0स0 60/21 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट में वाछिंत है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद अवैध असलहा के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 224/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- 1. पंकज यादव पुत्र सत्य सिंह निवासी नगला प्रान थाना इकदिल इटावा ।
1. मु0अ0स0 162/08 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा 2. मु0अ0स0 325/16 धारा 325,323,504 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा
3. मु0अ0स0 573/16 धारा 110 जी एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा 4. मु0अ0स0 61/20 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा
5. मु0अ0स0 575/20 धारा 411,413,414,420 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा 6. मु0अ0स0 567/20 धारा 399,402,307 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
7. मु0अ0स0 574/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
8. मु0अ0स0 60/21 धारा 3 (1) गैगस्टर अधि0 थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
9. मु0अ0स0 234/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा 10. मु0अ0स0 615/20 धारा 379,411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा एक चाकू बरामद
1. 01 अवैध चाकू पुलिस टीम जीवराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल,मय टीम ।
156 total views