
कानपुर में बादल और नमी की वजह से शुक्रवार को दिन का पारा तीन डिग्री लुढ़क कर 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 20 दिनों में पहली बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे आया है। इस बीच नमी अधिक होने की वजह से प्रदूषण की मात्रा में भी इजाफा हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कानपुर में शाम को 8:48 बजे एक्यूआई 244 रिकॉर्ड किया गया। रात के 10 बजे आईआईटी कल्याणपुर क्षेत्र में प्रदूषण की मात्रा 307 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई। अन्य इलाकों में भी एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सुबह के समय धुंध का असर होने लगा है। बादल होने से दिन के समय नमी भी बढ़ गई है। अगले 24 घंटे के दौरान महानगर व इसके आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी संभव है।
328 total views