
दिवाली में ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान जरा संभलकर करें। जालसाजों ने हर तरफ अपना जाल बिछा दिया है। कहीं ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग तो कहीं पर एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपकी सतर्कता ही काम आएगी।
गोरखपुर जिले में पिछले तीन दिनों में जालसाजों ने चार से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। ये वे घटनाएं हैं, जिसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची है। कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके खाते से छोटी रकम की ठगी हुई और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई।
जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराध की अगर बात करें तो सबसे पहले पश्चिम बंगाल के जामताड़ा, दिल्ली, राजस्थान और मथुरा के एक गांव का नाम आता है। यही से अधिकतर ठगी की घटनाएं अंजाम दी जाती हैं। मगर अपराधी कौन, यह कोई बता नहीं पाता। अब दिवाली का त्योहार करीब है। इस शुभ घड़ी में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं।
13,085 total views