
दिवाली की तैयारी के लिए शनिवार को खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ी तो पूरा शहर जाम से कराह उठा। दोपहर बाद और देर शाम तक सभी प्रमुख बाजारों में इस कदर भीड़ रही कि ट्रैफिक पुलिस के सारे इंतजाम फेल नजर आए। घंटाघर-अलीनगर में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। रेती इलाके में भीड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल रहा।
जाम से निपटने के इंतजाम से लोगों को गोलघर में तो राहत मिली, लेकिन ऑटो-ई रिक्शा के चलते घंटाघर, अलीनगर, रेती और असुरन इलाके में लोगों को जाम से जूझना पड़ा। जाम में फंसे बाइक व चार पहिया वाहन रेंगते रहे।
धनतेरस की खरीदारी के बाद शनिवार को दोपहर बाद लोग दिवाली के लिए सजावट व घर के अन्य सामान खरीदने बाजार में निकले। इसके चलते किराना स्टोर से लेकर सब्जी की दुकानों तक पर भीड़ बढ़ गई। दोपहर बाद तीन बजे का समय हो या फिर रात में आठ बजे का, घंटाघर में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ नजर आई।
कुछ यही हाल इलेक्ट्रानिक सामान के बाजार रेती रोड का भी रहा। शाम छह बजे के बाद से देर रात तक आजाद चौक और असुरन के पास जाम में लोगों के वाहन फंसे रहे। पुलिस वाहनों को किनारे कराकर किसी तरह से आवागमन का संचालन करा रही थी।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने खुद रेती रोड पर पैदल गश्त की और इधर-उधर खड़े वाहनों को सही तरीके से खड़ा कराकर जाम खत्म कराया। देर रात तक पटाखों के बाजार में भी चहल-पहल रही।
सुरक्षा को लेकर सतर्क, पुलिस ने गश्त बढ़ाई
गोररखपुर। दिवाली पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सादी वर्दी में भी सड़कों पर घूम रही है। एसएसपी के आदेश पर पर पुलिस टीमों को भीड़ वाली जगहों पर घूमते रहने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्मी पूजा पंडालों में सुरक्षा के लिए बीट पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। दिवाली के बाद बीट पुलिस अधिकारी लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन भी कराएंगे। तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी पुलिस सख्ती बरतेगी। आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग अलर्ट पर है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कुल 2932 लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं। जहां पर लोगों ने प्रतिमा स्थापित की हैं, वहां के बीट पुलिस अधिकारी को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिमाओं की विसर्जन भी कराएंगे। पंडाल से लेकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तक तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक रहेगी। सिर्फ दो साउंड बॉक्स ही लगाए जा सकेंगे। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। शिफ्टवार पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि पुलिस की मौजूदगी दिन के साथ ही रात में भी नजर आए।
3,487 total views