
कानपुर में कोचिंग मंडी के हॉस्टल की वार्डन और टिफिन डिलीवरी ब्वॉय के बीच बीते पांच सालों से करीबी संबंध थे। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी तीसरे की एंट्री को लेकर कलह होने लगी थी। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि कहीं यही वजह तो महिला की हत्या का मुख्य कारण नहीं बनी? पुलिस ने इस बिंदु को भी अपनी जांच में शामिल करके आरोपी से पूछताछ कर रही है।
परेवा के दिन थी पार्टी, पांच लोग हुए थे शामिल
हत्यारोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतका के पति की मौत वर्ष 2018 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद से ही वह वार्डन के संपर्क में आ गया था। कई बार वह महिला के घर में ही रुकता था। कई बार पूरा दिन उसके घर में ही रहता और खाना, पीना भी वहीं करता। दोनों में करीबी संबंध हो गए थे। वार्डन ने परेवा के दिन घर पर पार्टी रखी थी। इसमें उसके भाई व दोस्त समेत पांच लोग शामिल हुए थे।
373 total views