
कानपुर के किदवईनगर थाना क्षेत्र में स्थित चियर्स बार के बाहर युवतियों से नशेबाजों ने छेड़छाड़ कर दी। युवतियों के पक्ष से आए युवकों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने बीच सड़क एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे यातायात भी प्रभावित हो गया।
वहीं, पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हो सकी। हालांकि, विवाद शांत होने के बाद मौके पर पुलिस की एक गाड़ी जरूर पहुंची। चश्मदीदों के अनुसार निरालानगर मजदूर मंडी के पास स्थित बार देर रात तक खुला रहता है। बुधवार देर रात को दो युवतियां बार के सामने से गुजर रही थीं।
तभी बार से शराब पीकर निकले नशेबाजों ने युवतियों पर फब्तियां कस दीं। विरोध करने पर उनसे अभद्रता की। युवतियों के पक्ष से भी कई युवक मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। ईंट, पत्थर चले। यह देख मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन थम गया।
2,810 total views