
सीएम कार्यालय के आदेश पर जिला पंचायत के कराए गए कामों में भारी गड़बड़ी मिली है। जिन कार्यों की जांच कराई गई उनमें पांच अमृत सरोवर और गांवों की सड़कें शामिल हैं। सीडीओ द्वारा की गई जांच में भारी लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट में साफ तौर पर खराब गुणवत्ता और आधे आधूरे कामों का उल्लेख किया गया है। पूर्व में शासन को भेजी गई रिपोर्ट में जिन चार अमृत सरोवरों पूर्ण दिखाया गया था, उनमें से दो सरोवर सीडीओ की जांच में डेढ़ साल बाद भी आधे-अधूरे पाए गए हैं।
कागजों में पूर्ण दिखाए गए पतारा ब्लॉक के चंवर और रठिगांव के अमृत सरोवर डेढ़ वर्ष बाद भी अधूरे पड़े हैं। सीडीओ द्वारा डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार जो काम हुए भी है, उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई है। चंवर के अमृत सरोवर में बनाई गईं 10 में छह बेंचें टूटी पाई गईं। यहां इनलेट-आउटलेट का काम और गेट का निर्माण भी संतोषजनक नहीं पाया गया। जांच टीम को कहीं-कहीं इंटरलॉकिंग भी धंसी मिली है।
15,531 total views