
यूपी के बाराबंकी में बृहस्पतिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया और लेकर थाने आ रही थी, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव भी किया। चालक को भी दबोच लिया गया है।
सतरिख थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव की खुशबू (17) बाइक से अपनी मां शिवकली (48) व शिवकली की पोती सृष्टि (7) के साथ तीरगांव से दवा लेकर गांव के लिए निकली थी। इसी दौरान मीरापुर गांव के मोड़ पर ईंट-भट्ठे के एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ग्रामीणों के मुताबिक बाइक खुशबू चला रही थी। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के लिए कॉल की, मगर करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने टेंपों से तीनों को सीएचसी सतरिख पहुंचाया, जहां शिवकली को मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे और घायलों के साथ उन्हें भी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शिवकली को यहां भी मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद खुशबू ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सृष्टि को लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को लखनऊ जिले की सीमा पर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बासूखेड़ा गांव के पास ट्रक पर पथराव भी किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ट्रक थाने लाई। पुलिस को मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला। सतरिख इंस्पेक्टर मुस्तकीम अहमद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
230 total views