
कानपुर में दवा कारोबारी अमोलदीप सिंह से मार पीटकर आंख फोड़ने के आरोप में जेल में बंद भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला और उसके साथी सूरज तिवारी गुरुवार को जिला जेल से रिहा हो गए। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी जमानतियों का सत्यापन और त्योहारी छुट्टी की वजह से परवाना कोर्ट से जेल पहुंचने में हुई देरी के चलते दोनों छह दिन और जेल में रहे।
जेल से रिहा होने के बाद अंकित ने कहा कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरी तरह से भरोसा है। उम्मीद जताई कि मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच हुई तो खिलाफ रची गई झूठी कहानी से पर्दा हट जाएगा। 24 सितंबर की रात जीटी रोड पर सिटी क्लब के सामने पार्षद सौम्या शुक्ला के पति भाजपा नेता अंकित शुक्ला की गाड़ी व्यापारी अमोलदीप सिंह की थार से टकरा गई थी।
255 total views