
भारतीय टीम में भले ही तेज गेंदबाजी का विश्वकप में बोलबाल रहा हो, लेकिन स्पिनर भी किसी से कम नहीं। इस फाइनल मैच में चाइनामैन गेंदबाज के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिलेगा। वैसे भी कुलदीप यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।
अपने वनडे और टेस्ट के पहले ही मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। ये बातें शनिवार को बातचीत के दौरान कुलदीप यादव के कोच कपिल पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्वकप में अभी तक कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
जबकि वर्ष 2019 में हुए विश्वकप में कुलदीप ने सात मैचों में छह विकेट चटकाए थे। इस बार विश्वकप में ही हुए मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया था। उन्होंने कहा कि कुलदीप को फाइनल में डिफेंस गेंदबाजी न करके अटैक गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए। ताकि ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट कर सके और विश्वकप भारत अपने नाम कर सकें।
234 total views