
विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में भारत की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ किए गए और मस्जिदों में दुआ हुई। हर दिल की यही पुकार है कि भारत विश्व विजेता का ताज पहने और आस्ट्रेलिया से 2003 के वर्ल्डकप फाइनल की हार का बदला ले। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में क्रिकेट के इस महामुकाबले को लेकर फैन्स उत्साहित हैं।
मैच देखने के लिए मेरठ शहर में 40 से अधिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। शास्त्रीनगर, सदर, आबूलेन, बेगमपुल, शारदा रोड, जागृति विहार, नई सड़क के व्यापारियों ने मैच देखने के लिए विशेष तैयारी की है।
क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय टीम वर्तमान समय में शीर्ष पर है और उसने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। वर्ल्ड कप मैचों में लगातार दस जीत का रिकाॅर्ड भी बनाया है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आईटीआई साकेत स्थित क्रिकेट मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा।
शहर के कई होटलों, रेस्टोरेंट व पार्क आदि जगहों पर भी लोग एकजुट होकर मैच देखेंगे। सूरजकुंड पार्क में हिंदू वीर सेना ने हवन किया। प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में हवन किया गया। यज्ञ पंडित अशोक शास्त्री ने संपन्न कराया।
24,397 total views