
जापान के फुफुओका शहर और दिल्ली के बीच पांच मार्च 2007 को हुए फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जापान के फुकुओका प्रीफेक्चरलए गवर्नमेंट का 35 सदस्यीय डेलीगेशन दिल्ली सचिवालय पहुंचा। यह डेलीगेशन फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमगारी के नेतृत्व में यहां आया था।
319 total views