
सीतापुर।
एएफईएस फाउंडेशन की टीम ने रविवार को विकासखंड बेहटा के मीतमऊ गांव में बाढ़ पीड़ित को खाने के पैकेट और खादय सामग्री वितरित की। अनुज कुमार ने बताया कि शारदा नदी के प्रकोप के चलते मीतमऊ गांव के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बाढ़ की वजह से गांव के लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में खाने-पीने का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए फाउंडेशन के द्वारा ऐसे लोगों को पूड़ी, सब्जी वितरित की जा रही है। साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सलाउद्दीन गौरी ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों में खाने के पैकेट वितरित किए, जिसे पाकर सभी के चेहरे खुशी से उछल उठे। उन्होंने कहा कि एएफईएस फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर सेवाभाव के कार्य किए जाते हैं। इस कठिन दौर में समाजवादी पार्टी और मेरी ओर से बाढ़ पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जाएगी। किसी गरीब परिवार को भूखे पेट नहीं रहने देंगे। इस मौके पर एएफईएस की पूरी टीम व सपा के जिला सचिव सलाउद्दीन गौरी, सुहैल सभासद, अरशद अंसारी, अलीम साहिल, रफी , शोभित मिश्रा, नौशाद अहमद, मोबीन मास्टर, मोबीन, सिराज गौरी, आसिफ गौरी, शादाब उर्फ भज्जी, मीडिया के साथी बादल भारती, शिवम अवस्थी, एहतिशाम बेग, असलम अंसारी, सिराज गौरी,राबिया बानो,और पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयप्रताप भार्गव आदि मौजूद रहे।
123 total views