
बबेरू-बाँदा।
जनपद के बबेरू विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जनों ने बबेरू में भाजपा गद्दी छोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम किया। बबेरू में मर्का तिराहा से पदयात्रा शुरू हुई जो बबेरू भ्रमण करते हुए गाँधी पार्क बबेरू में सभा में परिवर्तित होकर समाप्त हुई। कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में पदयात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित रहे सभी झंडे व हाथों में भाजपा गद्दी छोड़ो, इंकलाब जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों की तख्तियां लिए हुए थे तथा बुलंद आवाज में नारे लगा रहे थे पद यात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है और आगे यह प्रदर्शन गली-गली गांव-गांव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प है। कार्यक्रम के सरपरस्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने आम जनता को आह्वान किया कि हमारी पार्टी का साथ दें। उन्होंने कहा की देश को बदहाली की ओर धकेला जा रहा है बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, किसान मजदूर, व्यापारी, सभी तबाह हो चुके हैं, काम धंधे चौपट हो चुके हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, मजदूर को काम नहीं मिल रहा है तो वह फांसी लगा रहा है, महिलाएं असुरक्षित है, नौजवानों के पास ना ढंग की शिक्षा है ना ही नौकरियां है।
126 total views