
-
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठे
-
देर शाम तक बंद रहे सभी फीडर
किशनपुर/फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र किशनपुर के अवर अभियंता पंकज प्रकाश कुशवाहा शुक्रवार अपनी टीम के साथ शुक्रवार विद्युत चोरी एवं बकाया बिल के सिलसिले मे क्षेत्र के रारी गांव गये थे जहां नलकूप का कनेक्शन काटने से नाराज ग्रामीणों ने टीम को घेर कर गाली गलौज एवं मारपीट की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र किशनपुर के अवर अभियंता पंकज प्रकाश कुशवाहा विद्युत टीम के साथ शुक्रवार विद्युत चोरी रोकने बकाया वसूलने रारी गांव पहुंचे थे जहां बिना कनेक्शन के चल रहे नलकूप पहुंचे कागजात मांगने पर गांव के मंझिल यादव अनुपम सिंह ननका यादव परमानंद दुबे ने कागज दिखाने से मना किया तब लाइनमैन श्याम बाबू कनेक्शन काटने लगे तो उपरोक्त चारों लोगो ने लाठी डंडा लेकर टीम को घेर लिया और टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और दोबारा गांव आने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और कार्यवाही की मांग को लेकर विद्युत उपकेंद्र आकर क्षेत्र के सभी फीडर बंद कर धरने पर बैठ गए इसके बाद अवर अभियंता पंकज प्रकाश की तहरीर के आधार पर किशनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज सरकारी काम में बाधा जान से मारने की धमकी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रयास कर रही हैं
थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया जेई की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं
180 total views
2 thoughts on “विद्युत विभाग की टीम को बंधक बनाकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज”