
-
कहा जो आजादी मिली वो कई मायनों में है अधूरी, सामाजिक व आर्थिक स्तर पर करेंगे हर तरह से मुकम्मल
-
कई कर्मियों का हुआ प्रमोशन, कईयों को सराहनीय सेवाओं के लिये दिये प्रशस्ति पत्र व मेडल
फिरोजाबाद
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले उनि रामवीर सिंह, उनि अवधेश कुमार, उनि विजय सिंह, उनि अखिलेश कुमार,, मुख्य आरश्री रामबाबू गौतम, मुख्य आरश्री भीमसिंह, मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, मुख्य आरश्री सतेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी बबलू कुमार, मुख्य आरक्षी एलआईयू राजकुमार सिंह, आरक्षी चालक बलवीर सिंह को गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए एवं महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती जरीना बेगम को पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया साथ ही यूपी 112 मुख्यालय से कमाण्डर अशोक कुमार गौतम, कमाण्डर सुभाषचन्द्र, कमाण्डर गीतम सिंह, सब कमाण्डर संध्या कुमारी, सब कमाण्डर नीतू सिंह, सब कमाण्डर सौम्या, सब कमाण्डर अराधना, सब कमाण्डर निशा, सब कमाण्डर ज्योति यादव, सब कमाण्डर दीपा, सब कमाण्डर सुमित्रा, सब कमाण्डर रचना, पायलट आरक्षी आदेश कुमार एवं पायलट होमगार्ड राघवेन्द्र उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही पुलिस माहनिदेशक उप्र द्वारा जनपद में नियुक्त उनि गोपनीय को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नति किया गया। एसएसपी द्वारा प्रेम नारायण, रतिराम को स्टार लगाकर निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी इस दौरान मीडिया से बात करते हुये एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि पूरे जनपद को फिरोजाबाद पुलिस की ओर से हार्दिक बधाई, आज हमारे कई कर्मियों का प्रमोशन हुआ, उनको स्टार पहनायें, बहुतों की तारीफ की, प्रशस्ति पत्र दिये, मिठाईयां बांटी, सबसे बडी बात हमने संकल्प लिया कि हमारी आजादी जो मिली थी वह अभी कई मायनों में अधूरी है, अभी आर्थिक व सामाजिक स्तर पर मिलनी है हमारा संकल्प है इस आजादी को आर्थिक व सामाजिक स्तर पर हर तरह से मुकम्मल करेंगे
189 total views
pucbqliev igdhf vrnbofh athc fywhojkqtcjmgzb