
तालगांव । सीतापुर
कोतवाली इलाके के लश्करपुर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए तालगांव कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के लश्करपुर गांव निवासी रामधार (50) पुत्र मातादीन राजगीर का काम करता था। काम से लौटकर रविवार की शाम महाराजनगर बाजार गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र कुलदीप का आरोप है की पिता ने सर दर्द होने पर बंगाली दवाखाना महाराजनगर के झोलाछाप डॉक्टर के पास गये थे। वहाँ पर कथित डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया उसके बाद उनकी मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद महाराजनगर बाजार गया था। मृतक के पुत्र कुलदीप ने कोतवाली तालगांव में मामले की तहरीर दी है। तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
तालगांव कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया पीएम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
141 total views