
जाम के झाम से जूझ रहा रोडवेज बस स्टेशन
बाँदा ।
सदर तहसील के बगल से बने रोडवेज बस स्टेशन मे डग्गा मार वाहन व ई रिक्शा सड़क पर ही खड़े करने से रोडवेज बस व सवारियो को भारी किल्लत झेलनी पड़ती है रोडवेज बस स्टेशन के गेट पर भारी संख्या मे ई रिक्शा व डग्गा मार वाहन खड़े रहते है जिसके कारण जाम लग जाता है गौरतलब है कि ई रिक्शा व डग्गा मार वाहन कोई ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करते है और न ही ट्राफिक पुलिस इस जगह पर कोई ध्यान देती है जिससे डग्गा मार वाहन व ई रिक्शा अपनी मनमानी कर जाम लगाये रहते है ।
174 total views
2 thoughts on “जाम के झाम से जूझ रहा रोडवेज बस स्टेशन ”