
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कछुआ गांव के मोड के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई ।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर का मजरा गडरिया का पूरा गांव निवासी विरंजन पुत्र रामखेलावन 28 वर्ष बुधवार की रात बाइक से प्रयागराज से वापस घर लौट रहे थे जैसे ही कछुआ मोड़ के समीप पहुचा तभी अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया हादसे में युवक की मौत हो गयी स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर सूचना परिवार वालों को दी है।