
लहरपुर/सीतापुर
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लहरपुर में आज भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक मुकंदे लाल त्रिवेदी एवं संचालन भगवानदीन त्रिवेदी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुशील यदुवंशी ने प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इसके साथ ही विकास और राष्ट्रवाद को पार्टी की प्राथमिकता बताया है । मंत्री सुशील यदुवंशी ने कांग्रेस और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन सरकारों में केवल गरीबों का शोषण हुआ है. जबकि बीजेपी की सरकार में गरीब को खुशहाल जीवन बिताने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीतापुर सांसद एवं चेयरमैन पिछड़ा वर्ग आयोग समिति भारत सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में भगवा लहराने की बात कही वहीं उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, महामंत्री अवध क्षेत्र नीरज वर्मा जिला महामंत्री रोहित सिंह पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, लहरपुर नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, लहरपुर देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, बेहटा मंडल अध्यक्ष सलील श्रीवास्तव, सकरन मंडल अध्यक्ष हरगोविंद भार्गव, परसेंडी मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, लहरपुर ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, परसेंडी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू, वरिष्ठ शिक्षक एवं पत्रकार अरूण सिंह आचार्य (अध्यक्ष आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन रजि० यूपी), पूर्व ब्लॉक प्रमुख परमेश्वर भार्गव समेत नगर के गणमान्य एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में लहरपुर लोकप्रिय विधायक सुनील वर्मा के द्वारा आए हुए हैं सभी अतिथिगण, कार्यकर्तागण, पत्रकारबंधुओ, एवं उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
24 total views