
दर्जा प्राप्त मंत्री का भव्य स्वाग
अमेठी जगदीश पुर
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्ल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री रविकांत गर्ग का जगदीश पुर उतेलवा बाईपास पर रविन्द्र त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया उसके बाद समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यज्ञसैनी के आवास माते श्री पर भव्य स्वागत किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्तिथ जियाउद्दीन जावेद जी अब्दुला रसीद बंटी कौशल धर्मचंद कौशल विजय कोटेदार विपिन वैश्य वीरेंद्र द्विवेदी दीपक मौर्य उत्तम तिवारी अकरम खान संजय पांडे सुशांत त्रिपाठी रिंकू मनोज त्रिपाठी सतीश कौशल राकेश यादव अफरोज भाई व बाजार के सैकड़ो व्यापारी बंधुओं ने स्वागत कर सम्मान किया
192 total views