
-
मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला पंचायत द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कराये गये कुल 07 संपर्क मार्गों का किया गया लोकार्पण
-
मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कुल 6 मार्गो का चौड़ीकरण एंव सुढृढीकरण के कार्यो का किया गया शिलान्यास
कौशाम्बी
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ सें वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत स्वीकृति मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुढृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद कौशाम्बी में जिला पंचायत द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कराये गये कुल 07 संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया गया। जिसमें विकास खण्ड मूरतगंज के अन्तर्गत जी0टी0 रोड काजीपुर से सैय्यद सरांवा मार्ग का नवीनीकरण एवं जी0टी0 रोड से सिहोरी संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य सम्मिलित हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड सिराथू के अन्तर्गत मंगरोहनी से मवई कला संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड कौशाम्बी के अन्तर्गत बटबंधुरी से बल्लोपुर सम्पर्क मार्ग के अवशेष भाग पर पी0सी0 सी0सी0 व नाली निर्माण कार्य एवं म्यौहर काजू पी0एम0जी0एस0वाई मार्ग अर्का पुलिस चौकी से कदिलापुर संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड सरसंवा के अन्तर्गत बभन पुरवा से खैरातियापार गौरा संपर्क मार्ग का पी0सी0 एवं नाली निर्माण कार्य एवं करारी शाहपुर मार्ग से बहादुरपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य सम्मिलित है।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत- एस0एच0-95 से मेडुआ सलेमपुर मार्ग, टी0एन0पी0एस0रोड किमी0-4 से भगवानपुर बहुगुरा मार्ग, मुस्तफाबाद से बन्थरी मार्ग, बी0एच0रोड से कायमपुर मार्ग, करेन्दा उपरहार से भोपतपुर मार्ग, एवं असाढ़ा से बैसकांठी मार्ग चौड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण के कार्यो का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर एन0आई0सी0 में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
18 total views