
-
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण
-
वर्षा के कारण हुए जलभराव की निकासी हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
कौशाम्बी
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वर्षा के कारण हुए जलभराव की निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु ई0ओ0 मंझनपुर, अस्पताल में सफाई का कार्य करने वाली ग्लोबल एजेन्सी के सुपरवाइजर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ को सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े निजी वाहनों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को तत्काल हटवाया जाय। उन्होंने स्टॉफ के वाहनों की पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य (खराब) वाहनों की नीलामी आदि कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने ऑक्सीजन प्लॉण्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
132 total views