
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का जन्मदिन मनाते हुए युवाओं ने विधानसभा चुनाव लड़ाने की अपील की
बाँदा।
जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भारी संख्या मे युवाओं ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का जन्मदिन मनाया और युवाओं ने साफ तौर पर संदेश दिया की जिले का हर नवयुवक चाहता है कि आप बांदा सदर विधायक पद पर काबिज हो इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह युवाओं कि महत्वकांक्षाओं पर खरे उतरेगे
व इसी के साथ एनएसयूआई के ज़िलाअध्यक्ष सनी पटेल को भी माला पहना कर केक कटवाया गया
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश दीक्षित शैलेन्द्र सिंह पटेल प्रियांशु मिश्रा तौफीक खाॅन विवेक शिवहरे प्रवीण सिंह पटेल सत्येन्द्र तिवारी वीरेंद्र तिवारी जी अल्तमश हुसैन कालीचरण साहू बी लाल जी शिवबली सिंह जी गांधी अखिलेश भाई बच्चा तिवारी जी श्यामू दीक्षित राजेन्द्र शिवहरे श्याम बाबू दूवेदी तथा सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थिति रहे
15 total views