
भारत माता के वीर सपूतों को यद करते हुये आजादी के नारों से गूंजायमान हुआ रायबरेली
रायबरेली
नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार) द्वारा आजादी के 75 वर्षगाँठ अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का जनपद मुख्यालय पर युवाओं के जोश, जज्बे और हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। दौड़ की शुरुवात प्रातः 08:40 बजे नेहरू युवा केंद्र कार्यालय बजरंग नगर से जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, डॉ संत लाल (विषय विशेषज्ञ) बृजेन्द्र कुमार (रिटायर्ड सूबेदार) दिनेश वाजपेयी (समाज सेवक) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व से निर्धारित 75 गांवों में फिट इंडिया फ़्रीडम रन के प्रतिभागियों, युवा स्वयं सेवकों सहित अन्य ग्रामीण युवाओं के मध्य रहा। युवाओं द्वारा फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज के नारे भी लगते हुये लगभग 146 युवा प्रतिभागियों ने अपना प्रतिनिधित्व किया। दौड़ केंद्र कार्यालय से पुलिस लाइन चौराहा शहीद चौक नयी तहसील होते हुये मुंशीगंज मार्ग से भारत माता मंदिर तक आयोजित किया गया। शहीद स्मारक भारत माता मंदिर पहुँचकर सभी अतिथि गण जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा भारत माता को पुष्पार्पण कर सभी आगंतुकों का सम्मान करते हुये युवा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समाज के मार्गदर्शक की भूमिका में रहे रिटायर्ड सूबेदार बृजेन्द्र कुमार द्वारा सभी युवाओं को देश की अखंडता, स्वाधीनता एवं भारत माता के गौरव को याद करते हुये सदा देश के लिए उर्जा भाव से तत्पर होने की बात कही गयी। जनपद के प्रसिद्ध हिन्दी विशेषज्ञ डॉ संतलाल ने सभी युवाओं को अपने अपार ऊर्जा श्रोत के भंडार को सदा सकारात्मक मार्ग पर मार्ग पर खर्च करने के गुर दिये गए। समाज सेवक दिनेश वाजपेयी द्वारा अपने वीर स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करते हुये जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राणा माधव को याद किया और उनके विचारों पर चलने की गुहार युवाओं के मध्य की गयी। जिला युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को गांधी जी के आदर्शों अहिंसा को अनुपालित करने एवं उत्तम स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुये स्वस्थ रहने के लिये निरंतर व्यायाम कसरत योगा इत्यादि हेतु प्रेरित किया गया। जिससे कि हमारा समाज स्वास्थय लाभ को प्राप्त कर मोटापा, बीपी आदि विकारों को समाप्त किया जा सके। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने सभी युवाओं के ऊर्जा को देखते हुये सदा चैतन्य रहने कि प्रेरणा दी गयी। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा सभी युवाओं को अपने वीर क्रांतिकारियों को याद करते हुये बताया गया युवा ही राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान प्रस्तुत कर सकते हैं इसलिए हमें कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। कार्यक्रम का निपुण संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रज्जन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन शहीद स्मारक भारत माता मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रमो के साथ प्रमाण पत्र वितरण, पौधरोपण व आजादी की शपथ दिलाकर राष्ट्रगान का आयोजन कर किया गया।।
24 total views