
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।
डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जानकारी के अनुसार बता दें कि जोहवा नटकी गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह की शुक्रवार सुबह अचानक हालत गंभीर हो गई और युवक मरणासन्न हो गया हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे मृतक के परिवारजनों में कोहराम मच गया सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही परिजनों की मानें तो मृतक युवक से बीते 22 सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट की गई थी जिससे मृतक युवक को काफी चोटें आई थी जिसके चलते युवक की शुक्रवार को मौत हो गई वहीं कोतवाली प्रभारी डलमऊ बृजमोहन ने बताया कि मामला संज्ञान में है मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि जब मारपीट हुई थी उसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल डलमऊ में भर्ती कराया गया था जहां पर जानकारी की गई तो मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दर्शाया गया फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परंतु जब तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता मामले की जांच की जा रही है ।
147 total views