
अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार
इटावा
पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा को चोरी की 05 दोपहियां वाहनों के पार्टस, 01 मोटरसाइकिल, वाहनों को काटने के उपकरण व 02 अवैध तमंचा व 01 चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।
इटावा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त को चोरी की 05 दो पहियां वाहनों के पार्टस, 01 मोटरसाइकिल, वाहनों को काटने के उपकरण व 02 अवैध तमंचा व 01 चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशों के पालनार्थ दिनांक 26.09.2021 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा सरैया अंडरपास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे KM सं0 128 के नीचे संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अघीनी मंदिर के पास कुछ शातिर किस्म के लोग मोटर साइकिल चोरी करकर लाए है तथा उन वाहनों को काटकर उनके पार्टस निकालकर बेचने की योचना बना रहे है एवं अवैध असलहा भी लिये हुए है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऊसराहार पुलिस अघीनी में बने मंदिर के सामने पडी खाली जगह पर पहुँची तो देखा कि तीन व्यक्ति इलैक्ट्रोनिक कटर, प्लास आदि कि मदद वाहनों के पार्टस निकाल रहे थे । पुलिस टीम द्वारा तीनों व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस पूछताछ पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 01 चाकू बरामद किया गया तथा वाहनों के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि हम अन्य जनपदों से वाहन चोरी करके उनके पार्टस निकालकर बेचने का काम करते है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0स0 202/21 धारा 411/414/420 भादवि0, मु0अ0सं0 203/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 204/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 205/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त 1.अनुज गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता नि0 व्रहमनगर थाना भरथना जनपद इटावा
2.गोविन्द गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता नि0 व्रहमनगर थाना भरथना जनपद इटावा
3.जानू गुप्ता पुत्र झब्बू लाल गुप्ता निवासी ग्राम अधिनी थाना ऊसराहार जनपद इटावा
बरामदी मैं 1. 02 तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 2. 01 छुरा नाजायज
3. 01 अदद मो0सा0 CD डान चेसिंस नं0 02B21C23209
4. 05 दोपहिया वाहनों के कटे हुए पार्टस 5. वाहन काटने के उपकरण अभियुक्त गण द्वारा उपरोक्त वाहनो के पार्टस इंजन नम्बर चेसिंस काट कर अलग-अलग कर दिये गये है ।
पुलिस टीम मैं थानाध्यक्ष गंगादास गौतम थाना ऊसराहार, उ0नि0 गीतम सिंह, का0 157 दीपेन्द्र सिह , का0 1238 दिनेश प्रताप सिह, का0 672 राहुल वंसल, का0 870 सुधीर कुमार
138 total views
2 thoughts on “अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार”