
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिराथू विधानसभा के भावी प्रत्याशी विष्णु कुमार बाबा जी का किया भव्य स्वागत
कौशांबी
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संरक्षक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी की हॉट सीट सिराथू विधानसभा से विष्णु कुमार जायसवाल उर्फ बाबा जी को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सिराथू विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूरज बली शाक्य की अगुवाई में फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
आपको बताते चलें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सकुशल सरकार आम आदमी पार्टी ने बनाई। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली पानी सरकारी अस्पतालों में दवा मुफ्त महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा पात्रों को आवास उपलब्ध करवाने के बाद उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी की हॉट सीट सिराथू विधानसभा से पार्टी के कर्मठ वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु कुमार उर्फ बाबा जी को टिकट देकर पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया है कि पूरे प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी चुनाव में उतार कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
सिराथू के भावी प्रत्याशी विष्णु कुमार उर्फ बाबा जी ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अभी से पार्टी के कार्यकर्ता तन मन लगन से सदस्यता अभियान चलाते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। भारत देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी आमजन को 300 यूनिट बिजली मुफ्त बकाए विद्युत बिल को पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्य विभागों में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के विकास कार्यों मे व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूरज बली शाक्य जिला कोषाध्यक्ष विजय बहादुर यादव जिला सचिव राम लखन मौर्य जिला सचिव मीडिया प्रभारी सिराथू मसुरिया दीन मौर्य अजुहा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार नगर कोषाध्यक्ष संतोष कुमार कमलेश चौधरी आशिक अली कपिल पाल धर्मेंद्र कुमार मो शहबाज नरेंद्र सिंह इलियास खान जिला महासचिव आरिफ फारुकी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से माल्यार्पण करते हुए पार्टी प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया।