
थाना चौकी,ब्लाक पर हो रहा है जमकर भ्रष्टाचार:मसूद आलम
बभनजोत गोंडा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व की समाजवादी सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों व गरीब मजदूरों, किसानों, नौजवानों,महिलाओं व छात्रों के हितों में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देवीपाटन मंडल के सभी विधानसभाओं में मसूद आलम खान को सौंपी गई है
इसी क्रम में बुधवार को गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा, हथियागढ़, भानपुर, गाजीपुर, इस्लामपुर, भावपुर में सपा चौपाल कार्यक्रम कर समाजवादी पार्टी की नीतियों व सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है
गौरा विधानसभा गोंडा में हाल ही में बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक के कार्यालय पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मसूद आलम खान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की महंगाई से कमर टूट चुकी है बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं थाना तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं और वर्तमान में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम है छुट्टा जानवरों से किसानों का बुरा हाल है प्रदेश की जनता इस सरकार से दुखी है और अखिलेश यादव की सरकार लाना चाहती है इस सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों और धन्ना सेठों व बड़े लोग ही सुखी हैं, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सपा नेता अब्दुल कलाम मलिक ने कहा कि भाजपा एक झूठी आधारित पार्टी है इनकी सोच गरीब विरोधी है इस सरकार का अंत होना निश्चित है कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अफजाल खान अब्दुल हफीज मलिक,मंजूर मलिक, मोहम्मद सलमान सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
135 total views
dissolved in PBS with 2 separate i propecia medication