
कृषक सेवा केंद्र से अज्ञात चोरों ने कैश पेटी किया पार
बदौसा-बाँदा।
स्थानीय कस्बे के नई बाजार स्थित आई. एफ. एफ. डी. सी. कृषक सेवा केंद्र बरछा (बदौसा) से अज्ञात चोरों द्वारा कैश पेटी उठा कर नौ दो ग्यारह हो गये। कैश पेटी में खुल्ला नगदी लगभग 12000 रुपये और आवश्यक कागजात लेकर चम्पत हो गए। केंद्र संचालक आदित्य बाजपेयी जब देखा तो होश उड़ गए। खाद ब्यापारी आदित्य बाजपेयी नें थानाध्यक्ष को तहरीर दिया मगर खबर लिखे जाने तक पुलिस नें एफआईआर दर्ज नहीं किया।
आदित्य बाजपेयी नें बताया कि घटना की लिखित तहरीर बदौसा थानाध्यक्ष को दिया।
जिस पर कस्बा इंचार्ज कृष्ण देव त्रिपाठी मौके मुआयना करने आये एवं एक प्रार्थना पत्र थाने में
दिया गया व्यापार मंडल महामंत्री हरिओम बाजपेयी ने उपरोक्त घटना के संबंध में एस.ओ. बदौसा से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया ।
जिस पर उन्होंने यह कह कर चलता कर दिया कि इस तरह की घटना हो ही नही सकती जब कि
इसके पहले इसी तरह निजामी नगर की सीमेंट की दूकान और एक खाद वाले की दूकान के गल्ले से रुपये निकाले गये थे।
पुलिस के इस तरह के रवैया से कस्बे में दिन दहाडे नजर बचा कर चोरी की वारदातें तेज हो गयी है, उद्योग ब्यापार मण्डल बदौसा नें पुलिस के रवैवे से नाराजगी जाहिर कर चोरी की वारदात के खुल्लासे की मांग की है।
195 total views