
सपाईयों ने राष्टपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई
बाँदा।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय करण यादव जी और पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद ने कहा की राष्ट्रपिता जी की सोच हमेशा से रही है कि अपनी बात और अपने हक की लड़ाई हिंसा से नहीं अहिंसा के माध्यम से कहने का प्रयास करना चाहिए और हम सभी को इस देश में मिल जुल कर रहना चाहिए यह संदेश देने का काम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी करते थे इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ ने की इस कार्यक्रम के पश्चात महिला सभा के जिलाध्यक्ष उर्मिला वर्मा के समक्ष मंसूरी समाज की समाज सेविका शबाना मंसूरी ने अपनी 50 महिलाओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मौके में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास सतनारायण सोनकर शिवकरण पाल नंदकिशोर यादव प्रियांशु गुप्ता हरिश्चंद्र सोनकर राज बहादुर कुशवाहा विद्यासागर तिवारी आरिफ फारुकी राकेश राजपूत रवि दिवाकर रवि राजपूत आसिफ खान अजय चौहान दादा मुलायम यादव दुर्गा यादव उर्मिला वर्मा नीलम गुप्ता किरण यादव सुरेंद्र मिश्रा सुनीता रैकवार अर्चना पटेल अरविंद यादव राकेश वर्मा रामपाल प्रजापति राजा भैया वर्मा धीरेंद्र यादव अवध नरेश यादव अवध पटेल रफीक खान लल्ला यादव सोनेलाल पटेल पंकज यादव डॉक्टर एस के यादव को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला महासचिव इस मौके पर नियुक्त किया गया सभी ने उनको फूल मालाओं के साथ स्वागत और अभिनंदन की।
150 total views