
ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत
-
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा घटना के बाद लगा जाम
कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन चौराहे के समीप नेशन हाइवे पर ट्रक से कुचलकर स्कूल जा रहे साइकिल सवार की छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिया जिससे घंटों यातायात ठप रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन निवासी मोहम्मद खुशनूर का 14 वर्षीय बेटा मोहम्मद फैसल कक्षा आठवीं का छात्र है। गुरुवार की सुबह साइकिल से सैयदराजे पुर गांव स्थित स्कूल जा रहा था जैसे ही कमासिन चौराहे के समीप पहुंचा सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह छिटक कर पहिए के नीचे आ गया और कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंचे लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया इस दौरान एक घंटे तक हाइवे पर आवागमन ठप रहा दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई मामले की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
183 total views
2 thoughts on “ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत”