
लंबित राजस्व के मामलों को तय समय पर करे निस्तारण
-
सिराथू तहसील का राजस्व राज्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण
सिराथू कौशाम्बी ।
प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार सोमवार की दोपहर सिराथू तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिससे वहां हड़कंप मच गया अभिलेखागार, निर्वाचन कार्यालय पूर्ति विभाग का निरीक्षण करने के बाद सभागार में बैठकर जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों से राजस्व से संबंधित वाद के मामलों को तय समय पर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य मे अधिकारियों द्वारा विलंब करने से हो रही समस्याओं को लेकर दो सूत्री मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौंपा गया। दोपहर12 बजे सिराथू तहसील का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे विभागीय मंत्री ने कार्यालयों मे फैली गंदगी देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा कर साफ सफाई रखने को कहा निर्वाचन ,पूर्ति विभाग, रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण फाइलों के रखरखाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुरुस्त कराने के लिए कहा सभागार में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी मौकेपर मौजूद अधिकारियों को तीन माह में 70 फीसदी लंबित पड़े राजस्व संबंधित वाद के मामलों को निस्तारित करने के लिए कहा। अधिकारियों द्वारा न्यायिक कार्य में हीला हवाली करने को लेकर अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष बालेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों वकीलों ने निरीक्षण के दौरान मंत्री को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। जन सुनवाई के दौरान किसानों ने बताया कि धान क्रय करने के लिए डेढ़ महीने से से ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन अब तक ऑनलाइन कर सत्यापन नहीं किया गया। जिस पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए आने वाले किसानों का तत्काल ऑनलाइन का सत्यापन करने के लिए कहा। इस मौके पर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल , उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार अंकिता पाठक व संजय कुमार समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
18 total views
cpa coursework
coursework writer
buy coursework