
53 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू किया गया जागरूक
कौशाम्बी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 53 ग्राम सभा एवं 06 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद कौशाम्बी में किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से 53 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया एवं बाल विकाश केन्द्र परियोजना कड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण एवं रैली निकाली गयी। जिसमें मुख्य सेविका नीलम गुप्ता, सरस्वती, सी0डी0पी0ओ0 ज्ञानमती तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपस्थित होकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली गयी।
15 total views