
बसपा की खेवनहार डॉ. नीतू गांव-गांव लगा रहीं चौपाल
-
पार्टी की नीति व बहन जी के उद्देश्यों का जोरदारी से कर रहीं प्रचार
कौशाम्बी
मंझनपुर विधान सभा से प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया इन दिनों बसपा की खेवनहार के रूप में पूरी ताकत जनता के बीच झोंक चुकी हैं। गांवों में चौपाल लगाकर पार्टी की नीतियों और बहन जी के उद्देश्यों का जोरदारी से प्रचार कर रही हैं। सोमवार को वह अपने समर्थकों के साथ एडहरा में बूथ गठन करने के बाद पूरे गांव में जन सम्पर्क किया।
एडहरा गांव में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए बसपा नेत्री नीतू कनौजिया ने कहा कि 2022 के विस चुनाव को लेकर समूचा प्रदेश बसपा की ओर निगाह टिकाए बैठा है। प्रदेश जनता इस बार बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का मुखिया बनाने के लिए बेताब दिख रही है। उन्होंने कहा कि जनता को पूरा भरोसा है कि यदि प्रदेश को कोई नई दिशा दिया है और देगा तो वह बसपा सुप्रिमो बहन जी हैं। क्योंकि उनके कार्यकाल में गुंडों की जगह सलाखों के अंदर रहती है। उन्होंने कहा कि हर हाथ रोजगार हो, बेरोजगारी खत्म हो, गांव, नगर, जिला से लेकर प्रदेश में विकास की गंगा बहे इसलिए जनता पूरी ताकत से बसपा को समर्थन देकर सरकार बनाने जा रही है। कहा कि जब से बसपा की सरकार प्रदेश से हटी है प्रदेश विकास को तरसा सा गया है और दलित, पिछडा न्याय को भटकता नजर आ रहा है। उन्होंने जनता से बसपा के लिए समर्थन मांगा तो गांव की महिलाएं उन्हें गले से लगा लिया। कुल मिलाकर मंझनपुर विधान सभा में जिस तरह से बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया को अपार जन समर्थन मिल रहा है उससे विपक्षी दलों की धडकने तेज हो गई हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बंशी लाल चौधरी, दिलीप चौधरी, बच्ची लाल पासी, चंद्रपाल, रंजीत कुमार, रामप्रकाश, शुकुरू, प्रदीप, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार कोरी, शिव कुमार सहित गांव की तमाम जनता मौजूद रही।
159 total views