
समय रहते किसानों को खाद न उपलब्ध कराई गई तो करेंगे प्रदर्शन : सपा जिला अध्यक्ष
बाँदा।
केंद्रीय उपभोक्ता मंडी समिति बांदा में कई दिनों से किसान खाद के लिए परेशान है जहां आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय करन यादव पहुंच कर परेशान किसानों के साथ उनकी आवाज उठाई और कहां की अगर जल्द किसानों को खाद जैसी आवश्यक चीजें उपलब्ध नहीं कराई गई तो समाजवादी पार्टी किसानों के लिए सड़कों मैं आवाज बुलंद करने का काम करेगी वही किसानों ने कहा कि यदि समय पर खाद ना मिली तो उन्हें फिर से खेत में डीजल इंजन चलवा कर पलेवा करना होगा इसमें खासी रकम बर्बाद हो जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी दूरी करने की बात कर रही है लेकिन सरकार खाद तक मुहैया नहीं करा पा रहीं है साथ ही सपा जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसान खाद लेने के लिए सुबह से आकर दिन भर लाइन में लगे रहते हैं और शाम को खाली हाथ वापस लौट जाते हैं यह सिलसिला लगातार कई दिनों से चल रहा है सरकार को इसका जवाब देना होगा।
159 total views