
भाजपा विधायक ने वितरित किए फ़ूड पैकेज
लहरपुर सीतापुर।
जल प्रलय जैसी आपदा से पीड़ित क्षेत्र में क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुनील वर्मा बाढ़ पीड़ितों का समूचा दर्द तो नहीं बांट पाएंगे लेकिन आम जनमानस के दर्द भरे आंसू पोंछने के लिए तत्पर दिखाई पड़ रहे हैं पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी सीतापुर जनपद की लहरपुर तहसील में प्रवेश कर चुका है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची हुई है हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न है वही सैकड़ों गांव के हजारों परिवार या तो गांव छोड़कर खुली सड़क पर रहने के लिए विवश है अथवा पक्के बने मकानों की छतों पर डेरा जमाए हुए हैं 3 दिन बीत जाने के चलते अब उन्हें भोजन पानी प्रकाश सभी की पर्याप्त समस्या हो रही है इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने तंबौर और सकरन मुख्यालय पर लोगों के भोजन के लिए अनवरत रसोई चलाने का काम शुरू कर दिया है जहां से भोजन तैयार होकर के क्षेत्र के विकासखंड बेहटा और सकरन के गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया जा रहा है इसी क्रम में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा जी के साथ विधायक सुनील वर्मा ने भी बेहटा व सकरन विकासखंड के दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों को राहत सामग्री भोजन पैकेट मोमबत्ती माचिस बिस्किट का वितरण किया गया विधायक द्वारा किया गया यह प्रयास आम जनमानस के लिए वरदान साबित हो रहा है इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा व लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।
15 total views