
अपनी मांगों को लेकर विधानसभा जा रही आशा बहुओं को स्थानीय प्रशासन ने रोका
जमकर हंगामा ,हुई नारेबाजी
-
एक्सप्रेस वे की जमीन पर बैठकर लगाए सरकार विरोधी नारे, सौंपा ज्ञापन
उन्नाव
आशा बहुओं का सरकार के प्रति रोष दूसरे दिन भी कम नहीं हुआ अपनी मांगों को लेकर आशा बहुएं लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते से लखनऊ के लिए धरना प्रदर्शन करने हेतु बस द्वारा जा रही थी अभी वह लोग एक्सप्रेस वे पर पहुंची ही थी इसकी भनक प्रशासन को लग गई भनक लगते ही पुलिस के द्वारा बस को टोल प्लाजा के पास रुकवा दिया गया स्थानीय प्रशासन के द्वारा बस के चालक को न ले जाने देने के बाद आशा बहुओं ने एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन पर कई घंटों तक जमीन पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाती रही आशा बहुओं को मनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी बातें ना मानने के बाद उप जिलाधिकारी हसनगंज में आशा बहुओं से ज्ञापन लेकर उच्च अधकारियों को अवगत कराने के आश्वासन के बाद शांत हुई जिसमें से कुछ आशा बहू लखनऊ पहुंचने में सफल रही।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास पर सुबह से आशा बहू एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्राइवेट बस के द्वारा आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते से जा रही थी के पुलिस प्रशासन को इस बात की भनक लगी और औरास पुलिस का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचकर बस को रुकवा दिया और काफी समय तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव आशा बहुओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए कहा लेकिन काफी समझाने के बावजूद आशा बहुओं ने अपनी मांगे मानदेय 18000 , राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने के साथ ही पीएचसी में बैठने की जगह एक साथ मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर लखनऊ जाने की जिद पर बैठी रही और बस के ड्राइवर को प्रशासन के के द्वारा मौके से हटने को कहा गया और जब बस की व्यवस्था को पूरी तरह प्रशासन ने विफल कर दिया सब आशा बहूओं ने बस के नीचे एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर नीचे बैठकर शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाना शुरू किया और उन्होंने कहा कि मेरी मांगो को मनाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से लखनऊ के लिए जा रहे थे और प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती रुकवा दिया गया जिसकी सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी समझाने के बाद आशा बहुओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सौंपा और उन्होंने उप जिलाधिकारी से जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक कार्य को लेकर बहिष्कार करने की बात सही है सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग में तैनात रोहित कर्मचारी पर सुबह से ही शराब पीकर आशा बहू से प्रत्येक दिन किसी ना किसी से अपशब्दों का प्रयोग करता है और यदि कोई भी काम लेकर आशा बहू पहुंचती है तो उनसे पैसे की मांग पहले करता है जिसकी शिकायत सभी आशा बहूओं ने की है।
वहीं जब इस बाबत उपजिलाधिकारी हसनगंज उन्नाव के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन पहुंच से बाहर बताता रहा
वहीं जब आशा बहुओं द्वारा लगाए गये आरोप के सम्बंध में सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठ सका
168 total views
Your explanation is organized very easy to understand!!! I understood at once. Could you please post about casinosite ?? Please!!