
सोशल मीडिया पर प्रधानपति का रंगरेलिया मनाते तस्वीर हुई वायरल
प्रतापगढ़
जिला प्रतापगढ़ में नए नए कारनामें हर्ष फायरिंग, लूट, हत्या, शोहदों के आतंक के बाद नया मामला प्रधानपति का रंगरेलिया मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल।सूबे की सरकार में ग्राम प्रधानपति की होटल में रंगरेलिया मनाते हुए महिला के साथ तस्वीर हुई वायरल।जिले के लक्ष्मणपुर ब्लाक के एक ग्राम सभा के प्रधानपति बताये जा रहे हैं, वायरल फ़ोटो में महिला के साथ नजर आ रहा युवक। ऐसे ही ग्राम सभा के मुखिया गांव की महिलाओ से रखेंगें अवैध संबंध तो समाज पर क्या होगा असर।जहां सूबे की सरकार ढिंढोरा पीट कर सेवा सुशासन की किताब बांट रही है तो वहीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानपति गाँव की महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए नजर आ रहे है।
रंगरलिया मनाने वाले यह प्रधानपति ऐसे भी है जिसकी सूचना मिली है कि गाँव की बहू बेटियों को गुमराह कर के माया जाल में फसाने में है माहिर।सवाल यह उठता है कि ऐसे ही मनचले और कुकृत्य प्रवित्ति के लोग करेंगें गाँव के मुखिया का प्रतिनिधित्व तो कैसे होगा गाँव का विकास?
सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधानपति गाँव के विकास के बारे में कम महिलाओं के साथ रंगरलिया मनाने पर दे रहे है विशेष ध्यान, देखना यह है कि जिले के सम्बंधित अधिकारी ध्यान देकर कार्यवाही करते है कि ऐसे समाज के कुकृत्य करने वाले का मन बढाते है।
177 total views
1 thought on “सोशल मीडिया पर प्रधानपति का रंगरेलिया मनाते तस्वीर हुई वायरल”