
कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे दिन मिला सरायन नदी में डूबा हुआ शख्स
अटरिया सीतापुर
जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र अटरिया के बालजती गांव के पुल से सरायन नदी में छलांग लगाने वाले युवक का छत्तीस घंटे बाद मिला शव । घटनास्थल सिधौली कोतवाली होने के कारण पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी । बताते चलें कि 14 जून की शाम को गढी मजरा जजौर निवासी शक्ति रावत किसी बात को लेकर परिवार जनों से नाराज़ होने के कारण घर से चला गया और सरायन नदी पर बने बालजती पुल से छलांग लगा दी थी। घर से दो किलोमीटर दूर सरायन नदी पर बालजती गांव के पास बने पुल पर उसके कपड़े रखे मिलें थे। आसपास के लोगों ने परिजनों को बताया कि कुछ देर पहले एक युवक पुल से नदी के तेज बहाव में कूद गया था। ग्रामीणों की सूचना पर अटरिया पुलिस भी मौके पर डटी रही रात और उसी रात को कयी जगहों पर जाल भी लगवा दी गई थी पुलिस व ग्रामीणों ने आसपास के गोताखोरों को लगा कर नाव के सहारे युवक की तलाश की परंतु छत्तीस घंटे तक कङी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक का शव बरामद हुआ