
बसपा के पूर्व काबीना मंत्री ने दिया प्रत्याशियों को चुनावी मंत्र
-
मंझनपुर व चायल प्रत्याशी सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
कौशाम्बी
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व काबीना मंत्री नकुल दुबे ने गुरुवार को बसपा पदाधिकारियों व प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी मंत्र दिया। इस दौरान बसपा के पदाधिकारियों के अलावा चायल प्रत्याशी अतुल द्विवेदी व मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया मौजूद रहीं। पदाधिकारियों से मंत्रणा करते हुए पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि इस बार समूचे प्रदेश में बसपा की अलग ही लहर है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर उन्हें बहन जी के उद्देश्य और बसपा की नीतियों के बारे में जागरूक करें। कार्यक्रम झलवा स्थित अतुल द्विवेदी के आवास में आयोजित हुई।
बैठक में मौजूद राज्य मंत्री अनीश मंसूरी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होता है। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि वह लोग विधान सभावार सभी गांवों में बूथ को मजबूत करें। इसमें बूथ अध्यक्षों की अहम भूमिका होती है क्योंकि बूथ यदि मजबूत है तो विपक्षी दल को लोहे के चने चबाने पड जाएंगे। वहीं बैठक में अपनी राय देते हुए मंझनपुर प्रत्याशी डॉत्र नीतू कनौजिया ने कहा कि कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए वह प्रत्येक दिन जन सम्पर्क में रहती हैं। इस दौरान बसपा के बूथ अध्यक्षों से लेकर अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। वहीं चायल प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने भी चुनाव को लेकर अपनी राय दिया। इस मौके पर बसपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
27 total views