
जनपद मुख्यालय पर विधिक सेवा शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 31 अक्टूबर को
गोंडा
जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने के क्रम में संबंधित अधिकारियों की कमेटी गठित करते हुए निर्देशित किया है कि वे विभागीय सहभगिताता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए।
आगामी 31 अक्टूबर, 2021 को जनपद मुख्यालय पर विधिक सेवा शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी ने विधिक सेवा शिविर और प्रदर्शनी के आयोजन हेतु जनपद मुख्यालय पर टाउन हॉल गोंडा को चिन्हित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश द्वारा नामित न्यायिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, व डी0सी0,एन0आर0एल0एम0 गोंडा की एक कमेटी गठित की है। जो विभागीय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराएगी।
12 total views