
महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश में विकास की गाड़ी रुकी : अनिल वर्मा
लहरपुर सीतापुर
महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते पूरे प्रदेश में विकास की गाड़ी रुकी हुई है। मोदी योगी सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरे भारत का बंटाधार हो गया है देश और प्रदेश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी का दामन थामना ही होगा यह उद्गार पूर्व विधायक अनिल कुमार वर्मा ने शाकुलीपुर दरगाह के पास आयोजित एक नुक्कड़ सभा में व्यक्त किये। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सलाउद्दीन गौरी ने कहा कि सपा की जो जन कल्याणकारी योजनाएं थी उनको भारतीय जनता पार्टी ने बंद कर रखा है समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही वह पुनः चालू कर दी जाएंगी सभा को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी सलीम बेग बल्लू ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है महंगाई के चलते भारत दुनिया के अंदर 101 नंबर पर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झांसा पार्टी रख देना चाहिए। सभा को अन्य जिन लोगो ने संबोधित किया उनमें जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह नियाज नेता राजू सभासद नगर अध्यक्ष आसिफ रफी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इरफान मंत्री जाबिर खान शोएब खान आमिर खान जफर खान यूनुस कुरैशी सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभा के आयोजक अरशद अंसारी सईद ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
18 total views